मुख्यमंत्री योगी ने नदवी के निधन पर उनके परिजनों से फोन पर की बात

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दारुल उलूम नदवातुल उलेमा के प्रमुख, आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष व इस्लामिक विद्वान मौलाना राबे हसन नदवी के निधन पर उनके परिजन मौलाना जाफर नदवी से फोन पर बात की और शोक संवेदना प्रकट की।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि राबे हसन नदवी का गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन से मुस्लिम समाज में शोक की लहर है।

दिलीप शुक्ल

error: Content is protected !!