मुख्यमंत्री योगी ने की गोसेवा,रुद्राभिषेक और हवन
गोरखपुर(हि.स.)। गोरखपुर दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंदिर व्यवस्थाओं और सफाई कार्यों का जायजा लिया। भोर में लगभग चार बजे भ्रमण पर निकले गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर परिसर में होने वाली साफ सफाई देखी।
इसके बाद वे गौशाला पहुंचे। यहां पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने गायों को खिलाये जाने वाले चारा, गायों के पास की साफ सफाई का अवलोकन किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारियां भी ली।
इस दौरान गौशाला प्रमुख ने उन्हें एक-एक व्यवस्था के बारे में इत्मीनान से बताया। योगी आदित्यनाथ भी उसकी बातों को सुनते हुए सहमति देते हुआ अपना सिर हिलाया। गायों और बछडों को चना गुड़ खिलाने के बाद वे वहां से वापस हुए। कुछ देर बाद गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और रुद्राभिषेक व हवन किया।
डॉ. आमोदकांत