मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को उद्योग भवन का करेंगे लोकार्पण, बदलेगी उद्योगों की तस्वीर

गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 03 दिसम्बर को गोरखपुर के गीडा सेक्टर 13 में बने नवनिर्मित उद्योग भवन का लोकार्पण करेंगे। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष आरएन सिंह ने बताया कि गीडा के उद्यमियों के आर्थिक सहयोग से इस उद्योग भवन का निर्माण हुआ है। तकरीबन एक करोड़ की लागत से बने इस भवन में करीब 90 से 95 प्रतिशत सामान का इस्तेमाल गीडा की फैक्टरियों में तैयार उत्पादों का से हुआ है।

उन्होंने बताया कि उद्योग भवन के हॉल में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। कान्फ्रेंस हॉल में 50 लोग बैठ सकेंगे। इंटरनेट, वाईफाई सुविधाओं से लैस भवन में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस उद्योग भवन के निर्माण के बाद उद्योगो के विकास को और गति मिलेगी एवं विकास की एक नई दिशा का सृजन होगा।
उन्होंने बताया कि यह भवन उच्च कोटी के निर्माण का द्योतक भी है। गीडा में उच्च कोटि के उत्पादों का निर्माण हो रहा है। सरिया, ईट, पंखा, पाइप, टंकी से लेकर वह सबकुछ गीडा स्थित फैक्टरियों से तैयार है। फर्नीचर और लकड़ी का पूरा काम गीडा की फैक्टरियों से हुआ है। खिड़की, लोहे की आलमारी, गेट, ग्रिल सबकुछ गीडा में बना है। वर्तमान में 500 से अधिक छोटी-बड़ी फैक्टरियां गीडा में हैं। 

error: Content is protected !!