मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाज के लिए दिए दो लाख रुपये
– विवेकाधीन कोष से दिया सहयोग
– पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित हैं छोटे काजीपुर के दिलीप शाह
– गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने सौंपा धनराशि का चेक
गोरखपुर (हि.स.)। जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दरियादिली बुधवार सुबह एक बार फिर देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी ने पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित छोटे काजीपुर तुरहा चौराहा निवासी दिलीप शाह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्हें गोरखनाथ मंदिर में सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
गंभीर रोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश सरकार का खजाना खुला रखा है। इलाज के लिए आर्थिक सहयोग के आकांक्षी सभी जरूरतमंद लोगों के आवेदनों के त्वरित निस्तारण को लेकर वह हमेशा अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से वह अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कई गुना धनराशि मरीजों को उपलब्ध करा चुके हैं। बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने अधिकारियों को जहां इलाज के सहयोग के लिए आए आवेदनों पर इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से निस्तारित करने का निर्देश दिया, वहीं एक पैरालिसिस पीड़ित को दो लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री के हाथों सहायता राशि प्राप्त करने के बाद छोटे काजीपुर के दिलीप शाह भाव विभोर हो गए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उनकी सभी चिंताएं दूर कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप शाह को यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। जरूरत के मुताबिक और भी धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।
आमोद