मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के आखिरी दिन आज प्रातः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कालभैरव के दरबार में दर्शन पूजन किया।
इसके बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। गर्भगृह में मंदिर के अर्चकों ने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन कराया। दर्शन पूजन के दौरान प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ,सतुआ बाबा संतोष दास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
श्रीधर/मुकुंद