मीराबाई बनना चाहती है हरियाणा की महिला IPS, मांगा VRS
राज्य डेस्क
चंडीगढ़। हरियाणा कैडर की वरिष्ठ आईपीएस व अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा अपना बाकी का जीवन कृष्ण भक्ति करते हुए बिताना चाहती हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति वीआरएस के लिए आवेदन किया है, किन्तु उनके आवेदन पर अभी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। 50 वर्षीय भारती अरोड़ा हरियाणा की पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया है। उन्होंने सरकार से तीन महीने के नोटिस पीरियड से भी छूट देने की आग्रह की है। उनके आवेदन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं। भारती अरोड़ा का रिटायरमेंट 2031 में होना है, पर वह दस साल पहले ही वीआरएस लेना चाहती हैं। उन्होंने बीते 24 जुलाई को इसके लिए डीजीपी को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जुनून रही है। अब आगे की जिंदगी वह धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं। वह चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करना चाहती हैं। उनकी शादी हरियाणा कैडर के ही आईपीएस विकास अरोड़ा से हुई है। बता दें कि नई दिल्ली से अटारी जा रही समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी, 2007 को हुए बम ब्लास्ट की जांच में भारती अरोड़ा की बड़ी भूमिका रही है। उस समय वह हरियाणा राजकीय रेलवे पुलिस में एसपी थीं।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310