मीरजापुर: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन गम्भीर

मीरजापुर (हि.स.)।मड़िहान थाना क्षेत्र के मलुआ गांव के सामने लालगंज-कलवारी संपर्क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात तीन मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

अमोई गांव निवासी सुरेश (36) पुत्र शिवप्रसाद अपने साथी रमेश (30) पुत्र होरीलाल के साथ घूमने निकला था। मालुआं स्थित एकलव्य मंदिर के पास दोनों पहुंचे थे कि तभी अमोई की तरफ से अमोई निवासी सुनील (26) पुत्र रामचरण बाइक से मालुआं की तरफ आ रहा था। एकलव्य मंदिर के पास पहुंचे ही सामने से आ रहे दो बाइक सवार से टक्कर हो गई। दुर्घटना में सुनील की मौके पर मौत हो गई। सुरेश, रमेश व एक अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा बाइक सवार मौके से भाग गया। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पटेहरा पीएचसी पहुंचाया गया। प्रभारी डा. वाजिद जमील ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!