मास्टर ट्रेनरों ने शुरू की कांग्रेस नेताओं की ट्रेनिंग, प्रियंका ने भरा जोश
लखनऊ(हि.स.)। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उप्र की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर कांग्रेस के मास्टर ट्रेनरों ने मंगलवार से जिला स्तर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग शुरू कर दी। इस मौके पर प्रियंका वाड्रा ने एक ट्वीट कर मास्टर ट्रेनरों में जोश भरा और सरकार पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हुए कांग्रेस के 25 मास्टर ट्रेनरों में कुछ ने सुबह के वक्त अपने जिलों में दौरा किया। तय जिलों में पहुंचने वाले मास्टर ट्रेनरों का स्थानीय नेताओं और प्रमुख पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं से मिलने के बाद मास्टर ट्रेनरों ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को चैप्टर के अनुसार प्रिशक्षण दिया ।
कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि आत्मनिर्भर का जुमला देते-देते पूरी सरकार को ही अरबपति मित्रों पर निर्भर कर दिया। सारा काम उन्हीं अरबपति मित्रों के लिए, सारी संपत्ति उन्हीं के लिए।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 70 सालों में देश की जनता की मेहनत से बनी लाखों करोड़ रुपये की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को यह सरकार दे रही है।