माफिया की जमीन पर योगी सरकार दे रही गरीबों को घर : राकेश त्रिपाठी
लखनऊ (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में माफिया और अपराधी गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे। अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त था और गरीबों की जमीनों पर अट्टालिकाएं बनाकर क्रूर अट्टहास करते थे। आज परिस्थितियां बदली हैं।
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार में क्रान्तिकारी बदलाव हुआ है। भाजपा सरकार में अपराधी माफियाओं की जमीनों को खाली कलाकर बुलडोजर चलाकर जमीदोज करने का काम किया गया। वहां पर गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। पक्के मकान बन रहे हैं। आज गरीबों को विश्वास है कि उनकी जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। जिसके पास छत नहीं है, उसको घर देने का काम सरकार कर रही है। सपा बसपा सरकार में माफिया खुशहाल और गरीब बदहाल था, योगी सरकार में गरीब खुशहाल और माफिया बदहाल है।
बृजनन्दन/दिलीप