माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद वाराणसीे में हाईअलर्ट
भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में गश्त, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग,खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय
अपर पुलिस आयुक्त ने काशी विश्वनाथ धाम में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
वाराणसी(हि.स.)। प्रयागराज में देर रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद वाराणसी कमिश्नरेट में भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अफसर रात भर सतर्क रहे। रविवार सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग शुरू हो गई। प्रयागराज की घटना को देखकर प्रशासन असामाजिक तत्वों के साथ सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रहा है।
सुबह अपर पुलिस आयुक्त एसएस चिनप्पा श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मंदिर परिक्षेत्र में कमांडो भी मुस्तैद हैं। उधर, प्रयागराज की घटना के बाद डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, डीसीपी गोमती विक्रांत वीर के अलावा अन्य अधिकारी और सभी एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहे। शहर के सदर बाजार, अर्दली बाजार, नदेसर, राजा बाजार, बड़ी बाजार, जैतपुरा, आदमपुर, सरैया, दालमंडी, नई सड़क, रेवड़ीतालाब,मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता में खुफिया एजेंसियों ने जाल बिछा दिया है।
श्रीधर