मानस की कुछ चौपाइयों पर तीन फीसदी लोग भटकाने का कर रहे प्रयास : स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्या फिर मानस की कुछ चौपाइयों को संशोधित करने की मांग उठाई। उन्होंने इस पर सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों द्वारा हिन्दू धर्म जोड़कर मुद्दे से भटकाने वाला करार दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मानस की आपत्तिजनक कुछ चौपाइयों को संशोधित व प्रतिबंधित करने की मांग को कुछ लोग श्रीराम, हिन्दू धर्म और रामचरितमानस से जोड़कर मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही लोग महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों के 97 प्रतिशत आबादी के सम्मान के विरोधी हैं।

रामचरितमानस पर बीते दिनों सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक विवादित बयान दिया था। उनके बायन को लेकर हिन्दू और कई संगठनों द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए विरोध शुरु कर दिया गया। यहां तक की उनका सिर काटने वाले इनाम देने तक की कुछ लोगों ने घोषणा कर दी। इस विरोध के बाद भी वह लगातार अपने बयान पर अडिग हैं और अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

मोहित वर्मा

error: Content is protected !!