मात्र 50 रुपये के चक्कर में ग्राहक ने दुकानदार की एक अंगुली काट डाली

बांदा (हि.स.)। दुकानदार और ग्राहक के बीच अक्सर विवाद की घटनाएं हो जाती हैं। यूपी के जनपद बांदा में मात्र 50 रुपये के चक्कर में ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहक ने दुकानदार के बाएं हाथ की अंगुली दांतों से काटकर अलग कर दी और उसके बेटे के बाएं हाथ में बुरी तरह से दांतों से काट लिया। इससे दोनों को लहूलुहान अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा।

घटना गुरुवार को थाना नरैनी थाना क्षेत्र के कस्बे में दोपहर 12.30 बजे हुई। शास्त्री नगर मोहल्ले में रहने वाला दुकानदार शिवचंद करवरिया नरैनी कस्बे में ही सड़क किनारे ठेले में रेडीमेड कपड़े बेचने का काम करता है। एक दिन पहले इस दुकानदार से संतोष नामक व्यक्ति, जो दशरथ पुरवा का रहने वाला है, एक फ्रॉक खरीद कर ले गया था। गुरुवार को वह फिर उसकी दुकान पर पहुंचा और कहा कि यह फ्राक छोटी है, इससे बड़ी दे दो। दुकानदार ने कहा कि फ्रॉक बड़ी मिल जाएगी लेकिन इसके बदले में 50 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे। इस पर ग्राहक आग बबूला हो गया और कहने लगा कि मैं अब एक पैसे ज्यादा नहीं दूंगा। फ्रॉक तुम्हें देनी पड़ेगी। इसी बात को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद बढ़ गया।

ग्राहक ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर दुकानदार का बेटा रामबाबू भी आ गया और बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान ग्राहक संतोष ने दुकानदार शिवचंद करवरिया के बाएं हाथ की अंगुली को दांतों से इस तरह काटा कि आधी अंगुली कट कर अलग हो गई। वह लहुलुहान हो गया। जब उसे दुकानदार के बेटे ने रोकने की कोशिश की, तो उसके भी बाएं हाथ पर दांतों से बुरी तरह काट लिया। वह भी बुरी तरह जख्मी हो गया।

अनिल सिंह/दिलीप

error: Content is protected !!