मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल
मेरठ (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों को रोकने के लिए लगाई बेरिकेडिंग को ट्रैक्टरों से हटा दिया गया। इसे लेकर पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल करके धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल दिया। कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग की थी। जिसे ट्रैक्टरों से किसानों ने हटा दिया, इसे लेकर किसानों की पुलिस से कहासुनी और नोकझोंक हुई।
किसान अपने साथ में हुक्का, खाट भी लेकर आए हैं। इस धरने में नरेश टिकैत के शामिल होने की बात थी, लेकिन वे मुजफ्फरनगर में धरने में शामिल हुए। इस कारण भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ में धरने में शामिल होने पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टरों समेत घुसकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को उठाया। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने के एलान किया है।
डॉ. कुलदीप/मोहित