महोबा- हो रही मतगणना, मीडियाकर्मियों को मतगणना स्थल में जाने की अनुमति नहीं

महोबा(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गयी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से हो रही मतगणना के दौरान मतगणना स्थलों पर मीडिया कर्मियों को जाने से रोका गया है। मतगणना स्थल के पास लोगों की आवाजाही रोकने के लिए रूट डायवर्जन किए गए हैं।

मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मी, काउंटिंग एजेंट, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। मीडिया कर्मियों में प्रवेश न मिलने को लेकर नाराजगी है। जनपद के दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत अध्यक्षों और 90 वार्डों में सभासद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जनपद के तीन स्थानों पर मतगणना स्थल बनाए गए हैं। महोबा नगर पालिका, कबरई नगर पंचायत की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज महोबा में चल रही है। चरखारी नगर पालिका व खरेला नगर पंचायत की मतगणना चरखारी में की जा रही है। वहीं कुलपहाड़ नगर पंचायत की मतगणना कुलपहाड़ तहसील में ही हो रही है। महोबा नगर पालिका, चरखारी नगर पालिका के 25-25 वार्ड हैं। इसके अलावा कबरई नगर पंचायत में 15, खरेला नगर पंचायत में 12 वार्ड एवं कुलपहाड़ में तेरह वार्ड के अलावा अध्यक्ष पद का फैसला होगा ।

महेन्द्र द्विवेदी / आलोक शर्मा /दिलीप

error: Content is protected !!