महिला सैन्य अधिकारी से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
कानपुर ( हि.स.)। नौबस्ता थाने की पुलिस गत दिनों सेना की एक महिला अधिकारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया,जबकि वारदात में शामिल अभी भी एक आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं सात मोबाइल एवं 250 रुपये नगद बरामद किया है। यह जानकारी बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी निवासी रोहित सचान, अंकित और गुजैनी निवासी दुकानदार अर्जुन निषाद हैं जबकि लूट की वारदात में शामिल लवी नाम का एक युवक अभी फरार है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से सेना की महिला अधिकारी का मोबाइल समेत कुल सात मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र में सेना की एक महिला अधिकारी का मोबाइल 6 फरवरी को मोटर साइकिल सवार लुटेरे छीन ले गए थे। इस संबंध में सेना के कैप्टन ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं वे बीते वर्ष जेल भी गए थे। विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेजा जा रहा है।
राम बहादुर/सियाराम