महिला ने मासूम के साथ किया रेलवे ट्रेक पर खुदकुशी का प्रयास

फिरोजाबाद (हि.स.)। जीआरपी फ़िरोज़ाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ रेलवे ट्रेक पर खुदकुशी करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग निवासी पुष्पा देवी (35) पत्नी विजय कुमार ने शनिवार को अपने मासूम बच्चे को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और फिर खुद भी खुदकुशी करने के उद्देश्य से कूदने लगी तभी मौके पर मौजूद जीआरपी फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने देखते हुए आनन फानन में बच्चे को उठाया और महिला को भी ट्रेन के आगे आने से रोका लिया। 
इस घटना में महिला का हाथ जख्मी बताया गया है। दोनों को जिला जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सक में महिला व उसके बच्चे को उपचार दिया है। पुलिस के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है। 
पुलिस के अनुसार संभवत गृह कलह से परेशान होने के कारण महिला ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

error: Content is protected !!