महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदि पुरुष’ काशी में भी विवादों में घिरी,थाने में तहरीर

-फिल्म के निर्देशक ओम राउत और डॉयलाग राइटर मनोज मुन्तशिर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

वाराणसी (हि.स.)। महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदि पुरुष ‘ काशी में भी विवादों में घिर गई है। फिल्म के डायलॉग्स और दृश्य को लेकर युवाओं,अधिवक्ताओं के साथ संतों में भी खासी नाराजगी है।

शनिवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस आयुक्त (कानून व व्यवस्था) संतोष सिंह को पत्रक सौंप फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता व अभिनेत्री पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसी क्रम में श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने सिगरा थाने में तहरीर देकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत और डॉयलाग राइटर मनोज मुन्तशिर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

ट्रस्ट के संरक्षक सौरभ मौर्य एवं अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महाकाव्य रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें हमारे प्रभु श्री राम की पूरी जीवनी है। इसके साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित महाकाव्य रामायण करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र है। इस पर पर आधारित फिल्म आदिपुरुष में इस आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है।

फिल्म के डायलॉग्स को लेकर नाराजगी बढ़ रही है। लोगों का मानना है कि इससे सनातनियों केे भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है, खासकर हनुमान जी का लंका दहन के समय का जो डायलॉग है। फिल्म में हनुमान बने पात्र मेघनाथ से कहते हैं “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की”,लोगों का कहना है कि यह शब्द हनुमान जी के नहीं हो सकते। फिल्म में जिस प्रकार रावण द्वारा माता जानकी का गला काटते हुए दिखाया गया है, यह पूरी तरह से ऐसा है, जैसे कोई आतंकवादी किसी हिंदुओं का गला रेतता है। लुक्स की जहां तक बात है तो रावण को काजल भरी आंखें और लंबी दाढ़ी वाला बताया गया है। हनुमानजी बिना मूंछों के दाढ़ी वाले हैं। इस पर लोग आपत्ति कर रहे है। बॉलीवुड एक्टर प्रभास और कृति सेनन की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष को लेकर संतों में भी नाराजगी है।

श्रीधर/पदुम नारायण

error: Content is protected !!