महराजगंजः मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार
महराजगंज (हि.स.)। अपराधियों को पकड़ने गई जिले की सेंदुरिया थाने की पुलिस पर शुक्रवार को शिकारपुर चौराहे पर फायरिंग कर दी गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। पुलिस वहां एक मकान में अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई करने गई थी।
शुक्रवार को सिंदुरिया पुलिस के थाना प्रभारी नाजिर हुसैन, स्वाट टीम के प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह तथा सर्विस लांस की टीम द्वारा की गयी कार्रवाई में पकड़े गये बदमाश की पहचान राहुल पांडेय उर्फ मयंक पांडेय पुत्र रविंद्र पांडेय, ग्राम हरखपुरा टोला सोनबरसा, थाना घुघली के रूप में हुई है जबकि फरार अपराधी गौतम उर्फ संदीप पुत्र राजकुमार हरिजन, ग्राम परसा गिदहिया, थाना घुघली बताया जा रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कराना जैसे ही शुरू किया वैसे ही अपराधियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों से लगातार हो रही फायरिंग के बीच एक अपराधी पकड़ा लिया गया लेकिन दूसरा मौके फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए अपराधी के पास से 28 हजार 500 रुपये नकद, एक पिस्टल तथा एक बाइक बरामद हुई है।
आमोद