ममता को सता रहा CM की कुर्सी जाने का डर!

आज फिर चुनाव आयोग से मिलेगा TMC का प्रतिनिधि मण्डल

राज्य डेस्क

कोलकाता। कहीं कोरोना के मामले न बढ़ने लगे और इसके चक्कर में मुख्यमंत्री की कुर्सी न गंवानी पड़े, इसे लेकर ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ती ही जा रही है। जैसे-जैसे 6 महीने वाली मियाद नजदीक आती जा रही है, ममता बनर्जी की धड़कनें बढ़ती ही जा रही हैं। यही वजह है कि टीएमसी जल्द से जल्द राज्य में उपचुनाव चाहती है। तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में उपचुनाव कराने की मांग को लेकर आज यानी गुरुवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में उपचुनाव कराने के लिए इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का दल चुनाव आयोग की दौड़ लगा चुका है। राज्य में सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि ममता बनर्जी खुद भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें : जिला पंचायत के AMA, तीन जेई समेत पांच निलंबित

समाचार एजेंसीस एएनआई के मुताबिक, चुनाव आयोग से मिलने वाले टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में सौगत रॉय, सुखेंदु शेखर रे, जवाहर सरकार, सजदा अहमद और मोहुआ मोइत्रा सहित पांच सांसद होंगे। प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से राज्य में जल्द से जल्द उपचुनाव कराने का अनुरोध करेगा। वे चुनाव कराने पर पार्टियों के विचार जानने के लिए चुनाव आयोग के पहले के पत्र का लिखित जवाब भी देंगे। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से सहयोगी से प्रतिद्वंद्वी बने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी मामूली अंतर से हार हुई थी। हार के बाद भी वह मुख्यमंत्री बनी थीं। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें नियुक्ति के छह महीने (जो नवंबर है) के भीतर लोगों द्वारा चुने जाने की आवश्यकता है। बता दें कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में 213 सीटें जीतकर भारी जीत दर्ज की। आक्रामक प्रचार के बावजूद भाजपा चुनाव हार गई लेकिन 77 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।यह भी पढ़ें :

यह भी पढ़ें : तालिबान से रिश्तों पर पुनर्विचार संभव, चीन से वार्ता के बाद भारत का रुख बदला

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!