मध्य रेल को वित्तीय वर्ष 2021-22 में फिल्म शूटिंग से 2.48 करोड़ रुपये की आय
– सीएसएमटी फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा फिल्म शूटिंग लोकेशन
मुंबई(हि. स.)। मध्य रेल ने फिल्म शूटिंग के लिए अपने विभिन्न परिसरों और रेल डिब्बों की पेशकश कर इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2.48 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। यह किसी भी वित्तीय वर्ष में मध्य रेल द्वारा अर्जित अब तक का सबसे अधिक राजस्व है। इसमें 6 फीचर फिल्में, दो वेब सीरीज, एक लघु फिल्म और विभिन्न फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस द्वारा विज्ञापन शामिल है। मध्य रेल ने 18 दिनों के लिए विशेष ट्रेन की शूटिंग के साथ येओला, कान्हेगांव स्टेशनों पर फिल्माई गई फीचर फिल्म ”2 ब्राइड्स” से सर्वाधिक राजस्व 1.27 करोड़ रुपये अर्जित किया है। दूसरी एक और फीचर फिल्म अदरकी रेलवे स्टेशन पर 9 दिनों के लिए विशेष ट्रेन के साथ शूट की गई, उससे 65.95 लाख रुपये अर्जित किया है।
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में 2.48 करोड़ रुपये की आय मध्य रेल द्वारा फिल्म शूटिंग से अब तक की सबसे अधिक आय है, जो वर्ष 2013-14 में 1.73 करोड़ के पिछले उच्चतम आंकड़े को पार कर गया है। पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2020-21 के दौरान कड़े कोविड प्रतिबंधों के बावजूद 41.16 लाख रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) फिल्म निर्माताओं के लिए सबसे पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थान बना हुआ है। अन्य फिल्म शूटिंग स्थानों में दूसरा सबसे लोकप्रिय पुराना वाडी बंदर यार्ड, सतारा के पास अदरकी रेलवे स्टेशन, येओला, मनमाड और अहमदनगर के बीच कान्हेगांव स्टेशन, दादर, मुलुंड आरपीएफ ग्राउंड और मुंबईकरों के लिए आकर्षक हिल स्टेशन माथेरान रेलवे स्टेशन शामिल है।
महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि सीएसएमटी, पुराने वाडी बंदर यार्ड, वठार और आप्टा स्टेशन जैसे हमारे लोकप्रिय स्थानों पर बिना किसी परेशानी के प्रोडक्शन हाउस को शुटिंग के लिए अनुमति देने की पहल से रिकॉर्ड राजस्व अर्जित हुआ है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि स्लम डॉग मिलियनेयर, कमीने, रब ने बना दी जोड़ी, रा-वन, रावण, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले दुलानिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, दबंग, दरबार, रंग दे बसंती, बाघी, खाकी, प्रेम रतन धन पायो और कई अन्य हिट फिल्मों की शूटिंग पिछले कुछ वर्षों में मध्य रेल के स्थानों पर हुई है। मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग द्वारा फिल्म शूटिंग की अनुमति दी गई है। हाल ही में फिल्म शूटिंग की अनुमति में तेजी लाने के लिए एक एकल खिड़की प्रणाली शुरू की गई है।
दिलीप