मथुरा : हुलवाना ड्रेन में गिरी कार, मैनेजर और महिला कर्मचारी की मौत

मथुरा(हि.स.)। थाना कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर हुलवाना गांव के समीप ड्रेन में बुधवार देर रात गिर गई, कार में सवार जनरल मैनेजर और उसकी महिला कर्मचारी की मौत हो गई। 

थाना कोसीकलां की चौकी बठैन गेट पर एक शोरूम में हसनपुर होडल निवासी 32 वर्षीय दीपक गुप्ता पुत्र राधेश्याम जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे बुधवार की रात को शोरूम को बंद करके 25 वर्षीय महिला कर्मचारी पार्वती उर्फ दीक्षा पुत्री हुकमचंद निवासी बठैन गेट के साथ कार से किसी कार्य से जा रहे थे कि गांव हुलवाना ड्रेन के गहरे पानी में उनकी कार बेकाबू होकर गिर गई। 
सूचना पर रात ही क्षेत्राधिकारी छाता जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार मौके पर पहुंचे उन्होंने कार में से युवक युवती को बाहर निकाला उनकी मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर प्रमोद पवार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया था, मृतकों के परिवार वालों से जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

error: Content is protected !!