मथुरा : सर्राफा व्यवसायी को गोली मारने वाले दो हमलावर गिरफ्तार

मथुरा (हि.स.)। लूटपाट के विरोध में 27 दिसम्बर 2020 को सर्राफा व्यवसायी पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बुधवार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हमलावरों के पास से तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 27 दिसम्बर की शाम करीब सात बजे बीएसए रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मोहन सोनी को लूटपाट के उद्देश्य से रोका और गोली मार दी। इससे सर्राफा व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को मण्डी चौराहे के पास से नौहझील थाना क्षेत्र के बाघर्रा निवासी उमेश व मगोर्रा थाना क्षेत्र के नौधरा गांव निवासी मोनू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

error: Content is protected !!