मथुरा : मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद

मथुरा (हि.स.)। वृंदावन में पांच दिन पहले एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने मंगलवार दोपहर खुलासा किया है। वृंदावन पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका चौथा साथी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पकड़े शातिरों से 29 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। 

पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि  6/7 की रात को अज्ञात चोरों ने मिर्जापुर वाली धर्मशाला के समीप राधे-राधे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के ताले, दरवाजे व खिड़कियां काटकर दुकान के अंदर से 49 स्मार्टफोन मोबाइल चोरी किए थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों शातिर चोरों में वृंदावन के हैजा अस्पताल, गौरानगर निवासी भोला पुत्र रामवीर, मथुरागेट कुम्हार मोहल्ला निवासी अजय उर्फ काका पुत्र प्रेम कुमार एवं कुम्हार मोहल्ला मथुरा गेट निवासी आकाश पुत्र रुपकिशोर उर्फ रुपा हैं। जबकि इनका चौथा साथी रवि उर्फ चीनी पुत्र मुकेश निवासी कुमार गली अभी फरार है जिसको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बरामद मोबाइल की कीमत 50हजार रूपए बताई जा रही है। 
पुलिस पूछताछ में तीनों चोरों ने बताया कि मोबाइलों की दुकान में चोरी करने से पहले उन दुकानों की रेकी करते हैं। उसके बाद सिर्फ महंगे मोबाइलों पर हाथ साफ करते थे। पुलिस पूछताछ में तीनों पकड़े गए चोरों ने पांच दिन पूर्व राधे राधे मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का रोशनदान काटकर मोबाइल चोरी करने की घटना को कबूल किया है। 

error: Content is protected !!