मथुरा प्रीति हत्याकांड : एक और शार्प शूटर गिरफ्तार

– हत्याकांड में पति सहित दो लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल 

मथुरा (हि.स.)। कोसीकलां के शालीमार रोड पर 19 दिसम्बर को प्रीति हत्या कांड के मामले में एक और शार्प शूटर पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार किया है। जबकि इसके एक और साथी की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित पति और एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 
गौरतलब हो कि, फरीदाबाद की युवती से प्रेम प्रसंग के चलते फरीदाबाद निवासी पति सुनील ने पत्नी प्रीति की हत्या कराने के लिए दस लाख रुपए की सुपारी देकर शार्प शूटर किए थे। जिन्होंने 19 दिसम्बर को शनिदेव के दर्शन करके घर पति सुनील के साथ घर लौट रही प्रीति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 
अब कोसीकलां पुलिस ने शार्प शूटर अंकित शर्मा पुत्र पदम् शर्मा निवासी चचुरा थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी बताए ठिकाने से पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए तमंचे को कोटवन चौकी के पास हताना कट से बरामद किया है। पुलिस इसके साथी बदमाश रिंकू की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द ने सोमवार दोपहर बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर अंकित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रीति के पति सुनील ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी। इसमें से एक लाख रुपये एडवांस दिए थे। जिसके बाद साथी रोविन और रिंकू के साथ मिलकर पति सुनील की साजिश के चलते ही उसकी पत्नी प्रीति की हत्या की थी। इससे पहले मृतक महिला प्रीति के पति सुनील और रोविन को गिरफ्तार कर चुकी है। रोविन के पास से हत्या में प्रयुक्त कार और बुलेट भी बरामद कर चुकी है।

error: Content is protected !!