मथुरा : पीएफआई के तीन सदस्यों की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टली
– 10 नवम्बर को हो सकती है जमानत
मथुरा(हि.स.)। मथुरा में पकड़े गए पीएफआई के चार सदस्यों में से तीन सदस्यों की जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार फिर टल गई। क्योंकि रविवार की देर शाम न्यायालय के स्टेनो द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर आज कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है।
शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमर सिंह की अदालत में अतीक उर रहमान की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी, न्यायाधीश ने रहमान के पुलिस हिरासत में होने के कारण सुनवाई नौ नवम्बर तक टालने का फैसला किया। इससे पूर्व न्यायाधीश ने मसूद अहमद और मोहम्मद आलम की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई भी नौ नवंबर को निर्धारित की थी। चार सदस्यों में से तीन सदस्यों की जमानत याचिकाओं पर नौ नवम्बर यानी आज सुनवाई होनी थी। दोनों पक्षों के अधिवक्ता न्यायालय पहुंच चुके थे, लेकिन सुनवाई टाल दी गई। रविवार को न्यायालय के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी वहज से इसे टाला गया। अब यह सुनवाई अपर जिला न्यायाधीश-11 में 10 नवंबर को होगी।