मथुरा घूमने निकली हरियाणा की किशोरी कासगंज में मिली, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

कासगंज (हि.स.)। हरियाणा से मथुरा वृंदावन घूमने निकली 15 वर्षीय किशोरी किसी तरह कासगंज पहुंच गई। महिला पुलिस ने उससे पूछताछ कर परिजनों को जानकारी दी और किशोरी को सकुशल उनके सुपुर्द किया। किशोरी की गुमशुदगी जिला रोहतक के थाना कलानौर में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी।

महिला थाना प्रभारी शांति देवी ने सोमवार को बताया कि रविवार को 15 वर्षीय किशोरी पुलिस को मिली। उससे पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना घर हरियाणा प्रांत के जिला रोहतक के थाना क्षेत्र कलानौर के गांव निगाना बताया। उसने अपनी शिनाख्त सिमरन पुत्री राजेश कुमार के रूप में की। पुलिस ने किशोरी की शिनाख्त के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें कासगंज बुलाया। देर रात वे यहां पहुंचे।

पिता राजेश कुमार ने बताया कि किशोरी पिछले कई दिन पूर्व घर से निकली है। इसके संबंध में थाना कलानौर में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। किशोरी का कहना है कि वह मथुरा वृंदावन घूमने निकली थी, लेकिन वह रास्ता भटकने पर यहां पहुंच गई। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेटी को परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

पुष्पेंद्र/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!