मतदान में कहीं कोई गडबड़ी नहीं, अखिलेश यादव लगा रहे अर्नगल आरोप : सूर्य प्रताप शाही

– कृषि मंत्री अधिवक्ताओं से मांगें समर्थन

– मतदान के दिन सभी लोग अवश्य मतदान करें

आजमगढ़ (हि.स.)। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नगर पालिका आजमगढ़ के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा। उन्होंने सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मतदान में गड़बड़ी के आरोप पर कहा कि वे बिना तथ्य के अर्नगल आरोप लगा रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करने अधिवक्ताओं के बीच में पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वे एक खुद अधिवक्ता हैं, इसलिए अपनी बात अधिवक्ताओं के बीच रखने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अधिवक्ता भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि मतदान का बहिष्कार किसी चीज का समाधान नहीं है। आप हमारी नीतियों से सहमत नहीं है तो हमारे खिलाफ मतदान करें, सहमत है तो पक्ष में करें। मतदान अवश्य करें। जो समस्या रखी जा रही है, उसका समाधान आचार संहिता समाप्त होने के बाद उसे गंभीरता से लिया जायेगा और समाधान के साथ कार्रवाई होगी।

पहले चरण के मतदान में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने पर कृषि मंत्री ने कहा कि इसको चुनाव आयोग देखेगा, लेकिन वे अर्नगल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कोई गंभीर तथ्य नहीं दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एक बूथ को छोड़कर वह भी तकनीकी कारण से पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरिके से मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि घर में बैठक शहर की सरकार बनाने वाले लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान अवश्य करें।

राजीव/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!