मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी से छुट्टी मांगेंगे अधिशासी व अधीक्षण अभियंता : प्रमुख सचिव
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय कुमार चौहान की ओर से एक आदेश जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत सभी अधिशासी व अधीक्षण अभियंता को अब विभाग के अधिकारी छु्ट्टी नहीं देंगे। अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता अपनी छुट्टी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी से मांगेंगे। छुट्टी मिलने पर ही कार्य क्षेत्र छोड़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में छुट्टी से संबंधित व्यवस्था लागू हो गयी है। अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता आगे से इसका ध्यान रखेंगे। बीते कुछ प्रकरण में यह संज्ञान में आया है कि कई अधिशासी व अधीक्षण अभियंता छुट्टी पर गये तो छह माह से एक वर्ष तक कार्य क्षेत्र से बाहर छुट्टी मनाते रह गये। इस कारण छुट्टी को लेकर कुछ फेरबदल किया गया है।
उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिशासी अभियंता इस वक्त भी छुट्टी पर हैं। जिन्हें समय पर वापस आ कर कार्य क्षेत्र में डटना था, उनमें भी तीन अभियंता अभी तक छुट्टी से नहीं लौटे हैं। इसमें ज्यादातर पुराने व सीनियर अभियंता शामिल हैं।
शरद/दीपक/मोहित