मकान में धमाका, तीसरी मंजिल मलबे में तब्दील, चार लोग घायल

कानपुर(हि.स.)। बजरिया थाना के कंघी मोहाल मोहल्ले में मंगलवार को एक मकान की तीसरी मंजिल में धमाका होने के बाद धराशायी हो गया। सूचना पाकर पुलिस टीम एवं अग्निशमन दस्ता एवं फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के समय घर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा है।

पुलिस उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने बताया कि बजरिया के कंघी मोहाल में स्थित एक घर के तीसरे मंजिल में मंगलवार को तेज धमाका होने से घर मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर बजरिया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दस्ते एवं फॉरेंसिक की टीमें मौके पर पहुंची हैं।

मलबे में दबे परिवार के तीन लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है। घर में सिलेंडर फटा या फिर कोई विस्फोटक था, इसकी जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर छानबीन कर रही है। घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

राम बहादुर/रामबहादुर/सियाराम

error: Content is protected !!