मऊ : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश लालू यादव

 मऊ 28 (हि.स.)। पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश लालू यादव मारा गया। बीती देर रात सराय लखंसी थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के पास पुलिस बल पर फायरिंग के दौरान दूसरी ओर से चली गोली में लाल यादव ढेर हो गया। उसके ऊपर लगभग 80 से 85 संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज थे। 

 पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया 29 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए बार-बार अपने घर आता जाता था। मुखबिर द्वारा सूचना पर सराय लखंसी थाने की फोर्स व स्वाट टीम भैरोपुर गांव के पास उसे घेर लिया। उसने बचाव में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से कोई पुलिस वाला हताहत नहीं हुआ। एक गोली थाने के गाड़ी में लगी है। बताया कि अंधेरा का फायदा लेते हुए उसका एक साथी फरार हो गया। 
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनामी अपराधी को घायलावस्था में पुलिस ने अस्पताल ले आयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
 ये इनामी बदमाश जनपद में आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद सिंह के हत्या में मुख्य आरोपी था। जौनपुर स्वर्ण व्यवसाई से दो करोड़ की लूट में शामिल था, 30 लाख कैश बैंक भदोही में लूट कांड में भी ड्राइवर को गोली मारा था। लालू यादव कई बड़े गैंगों के संपर्क में रहता था। क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन गया था। पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर रही है।

error: Content is protected !!