भोजपुर में पुराने कपड़े के 26 गोदाम जलकर राख, डेढ़ करोड़ का नुकसान
-थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम रानीनांगल में बने गोदामों में होता है पुराने कपड़े से दरी बनाने का काम
मुरादाबाद (हि.स.)। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम रानीनांगल में एक पुराने कपड़े के गोदामों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आसपास के लगभग 26 कपड़े के गोदाम तो आग की लपटें पहुंच गई और सभी गोदाम जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे बाद रात्रि में आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम में पुराने कपड़े से दरी बनाने का काम होता है। आग से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीनांगल में स्थित पुराने कपड़ों के गोदामों में बुधवार शाम गांव निवासी वाजिद अंसारी के पुराने कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। आग तेज हवा से चारों तरफ फैल गई और आसपास मौजूद 26 गोदामों को चपेट में ले लिया। आग से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि आज शाम 5 बजे क्षेत्र के ग्राम रानीनांगल में एक पुराने कपड़े के गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी। आग की सूचना पर पुलिस बल और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। रात्रि करीब आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका। सभी गोदामों में पुराने कपड़े से दरी बनाने का काम होता है। आग से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है।
निमित