भूरेश्वर मंदिर में सम्पन्न हुई मातारानी की आरती, शोभा यात्रा निकली

हरदोई(हि.स.)। भूरेश्वर मंदिर पर महाआरती दिव्यता पूर्वक सम्पन्न की गई। शंखध्वनि करते हुए दिव्य मंत्रों से महाआरती को पूर्ण किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर घंटों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान मातारानी का विशेष श्रृंगार किया गया। जिनके दर्शनों के लिए श्रद्धालु लालायित रहे।

मंगलवार दोपहर को भूरेश्वर मंदिर व भारतीय इंटर कॉलेज के सामने दुर्गा महोत्सव पंडाल की दुर्गा मूर्ति की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होकर हरैया शारदा नहर पुल पहुंची। इस दौरान महिलाएं व पुरुष अपने-अपने हाथों में जलते हुए दीप लेकर आरती की। दुर्गा पंडाल के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

भूरेश्वर मंदिर के महंत हरकिशोर द्विवेदी ने कहा कि हमें समर्पण भाव से संगठित होकर छुआछूत जातिवाद, वैमनष्यता से दूर रहते हुए समाज में जनजागरण के कार्यों को पूर्ण करना है। पुरुषार्थी बनकर अनीति अन्याय अधर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना है। समर्पित रहते हुए धर्म-राष्ट्र-मानवता की सेवा के लिए हर क्षण तत्पर रहना है।

विजयलक्ष्मी ने कहा कि बहनों को शक्ति को जागृत करते हुए युग परिवर्तन में अपने जीवन को समर्पित करना है। यह परिवर्तन का काल है, इतिहास साक्षी है कि युग परिवर्तन की यात्रा में नारी शक्ति का योगदान रहा है। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं शालू द्विवेदी ने देखी।

अम्बरीष

error: Content is protected !!