भूपेन्द्र सिंह करेंगे महापौर के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

गाजियाबाद(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह 28 अप्रैल को गाजियाबाद आ रहे हैं। वह यहां भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी महानगर प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने गुरुवार को दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर चुनाव कार्यालय पर महानगर प्रभारी मंत्री असीम अरुण, प्रभारी अमित वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, संयोजक संजय कश्यप की अध्यक्षता में चुनाव संचालन समिति, महानगर कमेटी, जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों की बैठक भी की गई।

इस बैठक में चुनाव संचालन के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा कर संगठन की दृष्टि से चुनावी रफ्तार देने का काम किया गया। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 28 अप्रैल को विधिवत तरीके से आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह करेंगे। पूर्व महापौर आशु वर्मा को उद्घाटन कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं को प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने चुनाव संबंधी जिम्मेदारी सौंपी है।

फरमान अली/बृजनंदन

error: Content is protected !!