भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिपक्षीय वार्ता, हिन्द-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
अनूप शर्मा
नई दिल्ली (हि.स.)। भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को त्रिपक्षीय बैठक की और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में त्रिपक्षीय सहयोग आगे बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले अगले कदमों पर चर्चा की।
भारतीय पक्ष का नेतृत्व संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) संदीप चक्रवर्ती, फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व निदेशक (एशिया और ओशिनिया) बर्ट्रेंड लोरथोलरी और ऑस्ट्रेलियाई पक्ष का नेतृत्व प्रथम सहायक सचिव (उत्तर और दक्षिण एशिया डिवीजन) गैरी कोवान व प्रथम सहायक सचिव (यूरोप और लैटिन अमेरिका डिवीजन) जॉन गेरिंग ने किया। बैठक में तीनों पक्षों ने पिछले साल सितंबर में आयोजित विदेश सचिव स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता के निर्णयों पर हुई प्रगति का जायजा लिया।
बैठक में समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता व आपदा राहत, ब्लू इकोनॉमी, मरीन ग्लोबल कॉमन्स की सुरक्षा, गैरकानूनी-अनियंत्रित व बिना लाइसेंस वाले मत्स्य पालन को रोकने और बहुपक्षीय मंचों में सहयोग जैसे विषय शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के भारत अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अनौपचारिक संगठन क्वाड बना है। इसी रणनीति के तहत क्षेत्र में सहयोग के लिए यूरोपीय देशों ने भी अपनी रुचि दिखाई है।