भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बने रोहित शर्मा

दुबई (हि.स.)। विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बन गए हैं। रोहित ने बुधवार को एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपनी टीम के ग्रुप ए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

अब तक, रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में अपने 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 31 में जीत हासिल की है और केवल 6 मैच हारे हैं। इस प्रारूप में कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 83.78 है। महेन्द्र सिंह धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल टी20 कप्तान बने हुए हैं। उन्होंने 72 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 41 जीते, 28 हारे, एक बराबरी पर रहे और दो में कोई नतीजा नहीं निकला। प्रारूप में उनका जीत प्रतिशत 59.28 है।

विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। टी20 में कप्तान के रूप में अपने 50 मैचों में, कोहली ने 30 जीते, 16 हारे और दो मैच टाई समाप्त हुए जबकि दो में कोई परिणाम नहीं निकला। इस प्रारूप में एक कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 64.58 है।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 59 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 36 रन बनाए।

जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई। हांगकांग की तरफ से बाबर हयात ने 41, किंचित शाह ने 30 और जीशान अली ने नाबाद 26 रन बनाए।

सुनील

error: Content is protected !!