भारत के किस गांव के कुत्ते करोड़पति हैं?
नालेज डेस्क
हमने करोड़पति आदमियों के बारे में सुना होगा, लेकिन करोड़पति कुत्तों के बारे में भी जान लेते हैं। गुजरात के मेहसाणा के पंचोट गांव के कुत्ते भी करोड़पति है। भारत के गुजरात राज्य के मेहसाणा के निकट पंचोट गांव है, वहां पर मढनी पति कुत्तरिया ट्रस्ट है। इसके पास 21 बीघा जमीन है। पहले इस जमीन की कीमत लाखों भी नहीं थी, लेकिन इस जमीन पर बाईपास बनने के बाद जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपए प्रति बीघा हो गई। इस हिसाब से इस जमीन की कुल कीमत 73 करोड रुपए हुई। इस ट्रस्ट के पास कुल 70 कुत्ते है जो कि आवारा है। इस हिसाब से प्रत्येक कुत्ते के पास एक करोड से अधिक की संपत्ति हुई। दरअसल इस गांव में प्राचीन काल से ही कुत्तों के नाम जमीन दान करने की प्रथा रही है। यहां के लोग कुत्तों के रखरखाव के लिए जमीन दान करते हैं। इसी वजह से इस ट्रस्ट के पास इतनी जमीन हुई। यहां के लोग इस ट्रस्ट इस जमीन पर होने वाली अनाज की उपज और बनी हुई दुकानों के किराए से प्राप्त आमदनी को कुत्तों पर ही खर्च कर देते हैं। यहां के कुत्तों को रोज कई किलो आटे की रोटियां और लड्डू खिलाए जाते हैं।