भारतीय बैकिंग, वित्तीय प्रणाली अमेरिका और स्विट्जरलैंड की घटनाक्रमों से प्रभावित नहीं: दास
वाशिंगटन/नई दिल्ली (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत की वित्तीय एवं प्रणाली अमेरिका और स्विट्जरलैंड में हाल के घटनाक्रमों से पूरी तरह अछूती है। इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा है, जिससे देश की बैंकिंग प्रणाली जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है।
शक्तिकांत दास ने वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समूह की 2023 स्प्रिंग बैठकों से इतर संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिका तथा स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली में हाल में हुए घटनाक्रम से एक बार फिर वित्तीय स्थिरता और बैंकिग क्षेत्र की स्थिरता का महत्व सामने आया है।
उन्होंने सिलिकॉन वैली बैंक के विफल होने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली, भारत की वित्तीय प्रणाली अमेरिका या स्विट्जरलैंड में हुए किसी भी घटनाक्रम से पूरी तरह से अछूती हैं। हमारी बैंकिंग प्रणाली जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बीते कुछ साल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों समेत पूरी बैंकिंग प्रणाली पर निगरानी और नियमन को बेहतर और सख्त किया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास इस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठकों में शामिल होने के लिए अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर हैं।
प्रजेश/सुनीत