भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने घरेलू जमीन पर पूरे किये 100 टेस्ट विकेट

इंदौर (हि.स.)। अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव गुरुवार को भारत में 100 विकेट पूरे करने वाले 13वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की। उमेश ने मिचेल स्टॉर्क को आउट कर घर में अपना 100वां विकेट पूरा किया। वह कपिल देव (219), जावगल श्रीनाथ (108), ज़हीर खान (104) और ईशांत शर्मा (104) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें तेज गेंदबाज हैं।

रवींद्र जडेजा (04 विकेट), रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव (दोनों 3-3 विकेट) की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई पारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज पहली पारी में 197 रन पर सिमट गई। दिन की शुरुआत भारत से 47 रन आगे करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की।

टर्निंग पिच पर उमेश दोनों टीमों की पहली पारी में विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज बने। उमेश ने सुबह के सत्र के दूसरे घंटे में तीन ओवर में तीन विकेट लिए और पांच ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल लिए। अब उनके नाम भारत में 31 टेस्ट में 24.53 की औसत से 101 विकेट दर्ज हैं।

एक समय जब पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन पिच पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 से 120 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर लेगी। लेकिन अश्विन (44 रन देकर तीन विकेट) ने ड्रिंक ब्रेक के बाद पहले ओवर में पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) को आउट किया। अश्विन की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने हैंड्सकॉम्ब का कैच शॉर्ट लेग पर पकड़ा। जब हैंड्सकॉम्ब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 186 रन हो गया।

ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरे दिन एक अच्छा पहला घंटा था क्योंकि उन्होंने बिना किसी नुकसान के 16 ओवर में 30 रन जोड़े। लेकिन फिर ड्रिंक्स के बाद अश्विन और उमेश ने गेंद से कहर बरपाया और सिर्फ 6.3 ओवर में केवल 11 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के बाकी 6 विकेट गिरा दिये।

सुनील

error: Content is protected !!