भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा आगामी कार्य योजना को लेकर बैठ

भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा आज जिला कार्यालय पर आगामी कार्य योजना को लेकर बैठकों का आयोजन हुआ।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप एवं संचालन जिला महामंत्री राकेश तिवारी द्वारा किया गया।
बैठके तीन चरण में आयोजित हुई पहले चरण में अनुसूचित मोर्चा द्वितीय चरण में किसान मोर्चा एवं तृतीय चरण में पिछड़ा मोर्चा की बैठक आयोजित हुई।
आगामी कार्य योजना को लेकर की गई जिला प्रभारी की बैठक का मुख्य बिंदु विकसित भारत संकल्प यात्रा, नमो एप, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस,26 दिसंबर को वीर बाल दिवस एवं 31 दिसंबर को मन की बात कार्यक्रम को लेकर के था।
बैठक में जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार द्वारा गरीबों,किसानों एवं नौजवानों के लिए तथा देश में सुशासन स्थापित करने के लिए किये जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करना है।
उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता सहित आम जनता को नरेंद्र मोदी एप से सीधे जुड़ने का आवाहन किया।
25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस है। यह जन्म दिवस पार्टी के प्रमुख 6 कार्यक्रमों में से एक है। जिसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।
श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिवस पर जनपद के सभी बूथों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा एवं साथ ही साथ जिले स्तर पर एक गोष्ठी एवं काव्यांजलि का आयोजन किया जाना है।
जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि सुशासन दिवस पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी रहेंगे यह कार्यक्रम जिला कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
वीर बाल दिवस के उपलक्ष में सभी मंडलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं शब्द कीर्तन के आयोजन किए जाएंगे।
मन की बात 31 दिसंबर को सभी बूथों पर सुनने की कार्य योजना बनाई गई है।
उसी के साथ सभी बूथों पर आए हुए कार्यकर्ताओं के मोबाइल में नमो ऐप इंस्टॉलेशन का कार्य भी किया जाना है।
आज के इस अति महत्वपूर्ण बैठक में जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी, किसान मोर्चा अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी अनुसूचित मोर्चा संयोजक नंदकिशोर नंदू, पिछड़ा मोर्चा संयोजक रामकुमार मौर्य,सहित तीनो मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!