भाजपा गोण्डा द्वारा 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया

आज भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आईटी के 11 पदाधिकारियों ने भोपाल के लिए प्रस्थान किया जहां से वह 27 तारीख को प्रस्तावित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरा बूथ सबसे मजबूत नाम से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे,उसके बाद हरियाणा राज्य में पार्टी के अल्प कालीन विस्तारक के रूप में काम करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ पार्टी के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा आज घर-घर जाकर पत्रक वितरण एवं संवाद का कार्यक्रम किया गया जिसमें संपर्क किये व्यक्ति से 90-90-90 2024 पर मिस्ड कॉल भी कराई गई।
भाजपा गोण्डा द्वारा 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाते हुए जनपद भर में कई जगह गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
गोष्ठियों के माध्यम से आपातकाल के समय बंदी हुए एवं प्रताड़ित हुए मनकापुर के लल्लू लाल, रामशब्द गुप्ता इत्यादि व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। आपातकाल के दौरान घटना पर आपस में विचार-विमर्श किया गया।
गोंडा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोंडा बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह एवं अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इमरजेंसी का काल भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का सर्वाधिक काला दिन है। तत्कालीन कांग्रेस कि इंदिरा सरकार द्वारा लोकतंत्र को पैरों तले कुचल दिया गया था। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल में डाल दिया गया था। पत्रकारिता को प्रतिबंधित कर दिया गया था। सरकार के विरोधियों को तमाम प्रकार की यातनाएं दी गई थी। आज के इस गोष्ठी में केके श्रीवास्तव, राजाबाबू गुप्ता, श्रीकांत पाण्डेय इत्यादि ने सम्बोधित किया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी,जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनकर, आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, दीपक अग्रवाल, राजेश तिवारी, राघवेंद्र ओझा सहित कई भाजपाई उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!