भाजपा के महासंपर्क अभियान में होगा मैराथन का आयोजन
मेरठ (हि.स.)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा का महासंपर्क अभियान चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत होने वाली मैराथन का शनिवार से पंजीकरण शुरू हो गए।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर महासंपर्क अभियान के अंतर्गत एक जून को मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। सांसद ने शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण से आयोजित होने जा रही मैराथन में भाग लेने वालों के पंजीकरण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख माछरा अशोक त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अतुल त्यागी, फिरेराम धनतला, संजय त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष बलराज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कुलदीप/मोहित