भाकियू कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना
मेरठ (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कंकरखेड़ा थाने का घेराव किया। एक कार्यकर्ता के पारिवारिक विवाद में दरोगा पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंद्रजीत सिंह के अनुसार, ग्राम जेवरी निवासी शौकीन भाकियू कार्यकर्ता है। शौकीन की 1500 वर्ग गज पैतृक संपत्ति है। इस संपत्ति को लेकर 2005 में शौकीन के भाई मोमिन व शोमीन का आपसी सहमति से समझौता हो गया था। जिसमें शौकीन के हिस्से में 430 वर्ग गज आई थी। जिसमें से 170 वर्ग गज जमीन रास्ते के लिए छोड़ दी गई थी। जबकि शौकीन के भाई शोमीन ने गांव के ही चंद्रपाल वाल्मीकि को अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। शोमीन शराब पीने का आदी था। शौकीन की मां नत्थो ने पावर ऑफ़ अटॉर्नी शौकीन के नाम कर दी। आरोप है कि शोमीन अपने भाई शौकीन के साथ अभद्र व्यवहार करता है। शौकीन ने इसकी शिकायत कंकरखेड़ा थाने में की, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गुरुवार को अपने कार्यकर्ता के पक्ष में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा थाने का घेराव किया।
भाकियू नेताओं ने कहा कि जब शोमीन ने अपनी जमीन अन्य व्यक्ति को बेच दी तो उसका पैतृक संपत्ति में कैसे हिस्सा हो सकता है? इस मामले में थाने का एक दरोगा एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है। हंगामे के बीच थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत किया। थाना प्रभारी का कहना है कि यह मामला जमीन से जुड़ा है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है। दोनों पक्षों को अपने दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा है। मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. कुलदीप/मोहित