भांवरों से पहले दूल्हा हुआ नदारद, पुलिस को सौंपी तहरीर

हमीरपुर (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नायकपुरवा में एक शादी समारोह में जयमाला सहित रात्रि के तमाम कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सुबह जब भांवरों का समय आया तो दूल्हा रहस्यमय ढंग से कहीं नदारद हो गया। वर एवं कन्या पक्ष ने सभी जगह उसकी तलाश की, लेकिन 24 घंटे बाद भी दूल्हा नहीं मिला। इस पर वर पक्ष ने कोतवाली में दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर दी है। वहीं कन्या पक्ष ने दहेज को लेकर दूल्हे के नदारद हो जाने की तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नायकपुरवा निवासी वंदना पुत्री गोरेलाल की शादी थी। जिसके चलते चित्रकूट जनपद के कर्बी निवासी नीरज पुत्र प्रमोद अपनी बारात लेकर देर शाम नायकपुरवा पहुंचा। कन्या पक्ष ने बारातियों की आवभगत और स्वागत सत्कार के साथ ही टीका चढ़ाव, जयमाला सहित अन्य सभी कार्यक्रम पूरे विधिविधान और हंसीखुशी के माहौल में संपन्न कराए। भांवरों के कार्यक्रम में देरी के चलते दूल्हा नीरज और उसके कई सहयोगी कन्या पक्ष के दरवाजे से जनवासे में आ गए। सुबह जब भांवरों का समय आया और दूल्हे को तलाशा गया, तो वह जनवासे से कहीं नदारद था।

यह बात जब कन्या पक्ष को पता चली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और खुशियों का माहौल देखते ही देखते खामोशियों में तब्दील हो गया। चारों ओर दूल्हे की खोजबीन शुरू हुई। गांव की पुलिस चौकी में खबर दी गई। पुलिस ने दूल्हे का मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाया तो जानकारी मिली कि सुबह करीब छह बजे तक उसकी लोकेशन गांव में ही बता रही है।

इसके बाद से मोबाइल स्वीच आफ है। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया है कि वर पक्ष द्वारा सवा लाख रुपये तथा बाइक की मांग जयमाला कार्यक्रम के पहले ही शुरू कर दी गई थी, किसी तरह जयमाला व अन्य कार्यक्रम हुए, लेकिन भांवरों के पहले तक दहेज की मांग पूरी न होते देख वर पक्ष ने दूल्हे को भगा दिया है। लड़की पक्ष ने लड़के के पिता, फूफा, बुआ सहित लगभग एक दर्जन को आरोपी बना कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं लड़के पक्ष ने रहस्यमय ढंग से नदारद दूल्हे की तलाश करने की कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है।

पंकज

error: Content is protected !!