ब्लूड एप के जरिये उगाही करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

– मारपीट कर बनाते थे अश्लील वीडियो, लूट लेते थे सारा सामान

कानपुर (हि.स.)। कल्याणपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को ब्लूड एप के जरिये उगाही करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग लोगों को एप के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाते थे फिर उसे मिलने के बहाने अपने घर पर बुलाते थे। इसके बाद मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाकर उससे उगाही करते थे और सारा सामान लूट लेते थे।

एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह यादव ने बताया कि बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक ऐसा गिरोह कल्याणपुर में सक्रिय है जो ब्लूड एप के जरिये लोगों को शिकार बना रहा है। ऐसी तमाम शिकायतों का संज्ञान लेते हुए गहन छानबीन की गई और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की की फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करके लड़कों को फंसाते थे। लड़कों से दोस्ती करके उन्हें मिलने के लिए अपने पास बुलाते थे। इसके बाद उनके पास से पैसे, मोबाइल आदि सामान छीन लेते थे। इतना ही नहीं, डरा-धमकाकर उनका अश्लील वीडियो बनाते थे। इस तरह से वह अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाकर पैसे वसूल चुके है।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकरपुरम सेक्टर-आठ के रहने वाले अमित श्रीवास्तव के मकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक टेबलेट व विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड बरामद हुए। गिरफ्तार हुए आरोपियों में दिलीप उर्फ प्रद्युम सिंह (21) निवासी जालौन, अरुण राजपूत (22) निवासी महोबा, विपिन सिंह (21) निवासी जालौन, पवन कुमार (22) निवासी मैनपुरी, प्रवीन सिंह (20) निवासी कानपुर देहात, बृजेंद्र सिंह (19) निवासी कानपुर देहात हैं। ये सभी 20 से 22 वर्ष के छात्र है ये लोग ब्लूड डेटिंग एप के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाते थे फिर झांसे में लेकर उन्हें घर बुलाकर नग्न अवस्था मे मारपीट कर जबरन यूपीआई के जरिये अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराते थे।

महमूद/मोहित

error: Content is protected !!