बोलेरो की टक्कर से अधेड़ की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

– मृतक के परिजन ने बोलेरो चालक पर लगाया हत्या किए जाने का आरोप

मीरजापुर (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्रान्तर्गत महोखर गांव के सामने सोमवार की सुबह बोलेरो की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने बोलेरो चालक पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।

कोलाही गांव निवासी राजेश दूबे (52) पुत्र यज्ञनारायण को सोमवार सुबह मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर महोखर गांव के पास बोलेरो ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बोलेरो चालक द्वारा जानबूझ कर टक्कर मारी गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी एवं विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दी। सड़क जाम की जानकारी होते ही एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति घटनास्थल पर पहुंच परिजन व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई।

गिरजा शंकर/मोहित

error: Content is protected !!