बुजुर्ग पिटाई मामला: सपा नेता उम्मेद पहलवान पर लगा रासुका को एडवाइजरी बोर्ड ने दी मंजूरी
गाजियाबाद(हि. स.)। लोनी बॉर्डर थाना इलाके में बुजुर्ग तांत्रिक पिटाई मामले में फेसबुक लाइव भाषण और झूठी कहानी के आधार पर सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने के प्रयास के मामले में सपा नेता उम्मेद पहलवान पर लगाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका ) एडवाइजरी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने सोमवार को बताया कि जून माह में एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग को बंधक बनाकर धार्मिक नारे लगाने, मारपीट कर दाढ़ी काटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सत्यापन के बिना सूचना प्रसारित करने के आरोप में ट्विटर समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
इन सभी पर आरोप था कि सभी ने गलत सूचना को बिना सत्यापित किए प्रसारित करने का काम किया। मामले के मुख्य आरोपित उम्मेद पहलवान को रासुका के तहत निरुद्ध किया गया था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) एडवाइजरी बोर्ड ने उम्मेद पर रासुका को मंजूरी दे दी है।