बुजुर्ग, असहाय मतदाताओं के लिए तैयार वर्दीधारी

लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ में निकाय चुनाव के मतदान के दिन सुबह से ही वर्दीधारी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर अलर्ट दिखाई दिए। वे बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं की सहायता करते भी दिखे।

लखनऊ के डालीगंज क्षेत्र में राजनीतिक दलों की चौकियों पर बढ़ी भीड़ को हटाने के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दिव्यांग युवक की मदद किया और उसे मतदान केंद्र तक पहुंचाया। पुलिसकर्मियों के अच्छे रवैया देखकर लोगों ने तारीफ किया।

वर्दी में भी इंसान होता है, इसकी हकीकत बताते हुए वार्ड नंबर 104 यहियागंज के मतदान केंद्र 479 विशाल मांटेसरी स्कूल के बाहर पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मदद करते हुए पुलिसकर्मियों को पाया गया। ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक ने बुजुर्ग का हाथ पकड़कर बूथ तक पहुंचने में मदद की।

सीतापुर रोड स्थित खदरा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर सुबह मतदान करने पहुंची कुछ महिलाओं के पास उचित पहचान पत्र नही मिलने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। फिर मदद करते हुए महिला मतदाताओं से घर से दूसरा पहचान पत्र लाने के लिए कहा। महिलाओं के निर्वाचन कार्ड पहचान पत्र लाने पर उन्हें मतदान के लिए जाने दिया।

लखनऊ के सड़कों पर मतदान करने निकले लोगों के वाहनों को भी पुलिसकर्मियों ने कहीं नहीं रोका। इस दौरान वाहन पर बैठकर आये शारीरिक रूप से कमजोर मतदाता को मुख्य द्वार तक जाने दिया गया। इसके तुरंत बाद वाहन को वापस कर दिया गया।

शरद

error: Content is protected !!