बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर।शासन के मंशानुरूप सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता हो एवं आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो इसके लिए जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने नदारत 02 कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी समय से दफ्तर पहुंचे एवं अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।उन्होंने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान पटल सहायक का नाम एवं सौप गए कार्यों की सूची कक्ष के बाहर चस्पा किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने फाइलों का बेहतर रखरखाव एवं पत्रावलियों पर नंबरिंग किए जाने,कार्यालय में समुचित साफ सफाई एवं स्वच्छता रखे जाने का निर्देश दिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में खाद्यान्न एवं स्टेशनरी की टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर लिए जाने,सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के एरियर, वेतन एवं अन्य देयको का निस्तारण पारदर्शिता के साथ ससमय किए जाने का निर्देश दिया।
समस्त दिव्यांग छात्रों के स्टाइपेंड, विभिन्न प्रकार के कैंपों का आयोजन व विद्यालय में कार्यरत नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण का ससमय पूर्ण कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने बीएसए कार्यालय परिसर में नीति आयोग के सहयोग से निर्मित अकादमिक रिसोर्स सेंटर का निरीक्षण किया। एकेडमिक रिसर्च सेंटर में लगे प्रोजेक्ट एवं अन्य उपकरणों में पाई गई कमियों को कार्यदाई संस्था से दूर कराए जाने का निर्देश दिया।