बीएचयू में केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों से किया संवाद ,महामना को नमन
-तमिल प्रतिनिधियों से तमिल भाषा में संवाद कर काशी तमिल संगमम को सराहा
वाराणसी (हि.स.)। काशी तमिल संगमम में रविवार को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों से संवाद किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने डॉलर के मुकाबले रुपया क्यों गिर रहा है सहित कई सवाल केन्द्रीय वित्त मंत्री से पूछे। केन्द्रीय मंत्री ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि डालर के मुकाबले रुपया गिर नहीं रहा है। हम केवल डॉलर से रुपए की तुलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की दूसरी मुद्राओं से तुलना करेंगे तो पता चलेगा कि रुपया गिर नहीं रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार से जुड़े सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में इसको भी पूरा कर लेंगे। बीएचयू के एम्फी थिएटर मैदान में आयोजित ‘मंदिर वास्तुकला और ज्ञान के अन्य विरासत रूप’ विषयक शैक्षणिक सत्र में भाग लेने के पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बीएचयू के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। संगमम में तमिल प्रतिनिधियों से केन्द्रीय मंत्री ने तमिल भाषा में संवाद कर उन्होंने कहा कि उत्तर दक्षिण के बीच की दूरियां संगमम से मिटेगी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने केन्द्रीय मंत्री को तमिल भाषा में अनुवादित यथार्थ गीता भेंट की।
श्रीधर