बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र कर्मचारियों को बनाया बंधक
बलिया (हि. स.)। गड़हांचल के कई गांवों में अनियमित बिजली आपूर्ति से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। सैकड़ों लोगों ने रविवार को बसन्तपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। कई घंटे बाद भी मौके पर अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
बसन्तपुर विद्युत उपकेंद्र के दो फीडर भरौली और लक्ष्मणपुर हैं। जिनसे लगभग पचास गांवों को बिजली सप्लाई होती है। पिछले छह महीने से बिजली की हालत खराब थी, लेकिन बीते चार दिनों से हालात बहुत खराब हो गये थे। दस घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही थी,जिससे लोगों में उबाल था। लोग उपकेन्द्र पहुंच गए। मांग थी कि निर्धारित घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ दुर्गेश ने बताया कि 11 हजार के तार बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं। यहां मूलभूत आवश्यकताओं का अभाव है। मौके पर क्षेत्र के मनोज राय, शिवानंद राय, सूर्यदेव राय, चन्द्रमणि राय, विनय राय, संतोष राय, रमाशंकर राय, आलोक राय, नीतेश राय, भूषण राय, सुमन्त राय राकेश राय, अंजनी राय, विजय शंकर राय, कृष्ण देव राय, रमाशंकर चौधरी, वीरेंद्र राय, गिरगेश राय आदि थे।
पंकज